Two Line Shayari

Two Line Shayari – We Sharing Best two Line Shayari In Hindi With Images For Whatsapp Status And Facebook Story, Here We Collected the Best Shayari For You. Below Down, We Added 100+ Latest Hindi Two Line Shayari and Two Line Shayari Hindi For Whatsapp. After Breakup Every boy And Girls Are Searching Sad Two Line Shayari On Google And Download two Line Shayari Images For Sending to Boyfriend And Girlfriend. But Lovers Are Download Two Line Shayari Love, Two Line Shayari For Life In Hindi is Best Shayari For Motivate Life. Two Line Shayari On Life, Zindagi Two Line Shayari Pictures. Short Hindi Shayari, Awesome Two Line Shayari, 2 Line Shayari, 2 Line Love Shayari, 2 Line Sad Shayari in Hindi, Two Lines Shayri, Two Lines Shayari. Keep Sharing This Post With Your Love, Friends, Relatives on Whatsapp Status And Facebook.

Sad Shayari In Hindi

Heart Touching Shayari

Two Line Shayari

Two Lines Shayari Images In Hindi
Two Lines Shayari Images In Hindi
  1. दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
    लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं!!
  2. जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
    अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
  3. गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
    ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए।
  4. भरे बाजार से अक्सर मैं खाली हाथ आया हूँ,
    कभी ख्वाहिश नहीं होती कभी पैसे नहीं होते।
  5. सुबूत हैं मेरे घर में धुएँ के ये धब्बे,
    अभी यहाँ पर उजालों ने ख़ुदकुशी की है।
  6. कोई पूछेगा तो सुबह का भूला कह देंगे,,
    तुम आओ तो सही, हम शाम को सवेरा कह देंगे.. 
  7. नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
    इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
  8. दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
    हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए।
  9. तलब करें तो मैं अपनी आँखें भी उन्हें दे दूँ,
    मगर ये लोग मेरी आँखों के ख्वाब माँगते हैं।
  10. अपने चेहरे से जो ज़ाहिर है छुपाएँ कैसे,
    तेरी मर्ज़ी के मुताबिक़ नज़र आएँ कैसे।

Sad Two Line Shayari

Two Line Shayari In Hindi With Images
Two Line Shayari In Hindi With Images
  1. चुप हूँ तो पत्थर न समझ मुझे,
    दिल पे असर हुआ है किसी अपने की बात का…!!! 
  2. कद बढ़ा नहीं करते, ऐड़ियां उठाने से
    ऊंचाईया तो मिलती हैं, सर झुकाने से।
  3. अगर बिकने पे आ जाओ तो घट जाते हैं दाम अक्सर,
    न बिकने का इरादा हो तो क़ीमत और बढ़ती है।
  4. मैं एक शाम जो रोशन दीया उठा लाया,
    तमाम शहर कहीं से हवा उठा लाया।
  5. शौक-ए-सफ़र कहाँ से कहाँ ले गया हमें,
    हम जिस को छोड़ आये हैं मंजिल वही तो थी।
  6. मैं क्यूँ कुछ सोच कर दिल छोटा करूँ…
    वो उतनी ही कर सकी वफ़ा जितनी उसकी औकात थी…
  7. दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
    लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।
  8. हुआ सवेरा तो हम उनके नाम तक भूल गए
    जो बुझ गए रात में चरागों की लौ बढ़ाते हुए।
  9. नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
    उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
  10. कौन डूबेगा किसे पार उतरना है ज़फ़र,
    फ़ैसला वक़्त के दरिया में उतर कर होगा।

Love Two Line Shayari

2 Line Shayari In Hindi With Images
2 Line Shayari In Hindi With Images
  1. सोचा था आज तेरे सिवा कुछ और सोचुँ , 
    अभी तक इस सोच में हुँ कि और क्या सोचुँ !!
  2. नजरों में दोस्तों की जो इतना खराब है,
    उसका कसूर ये है कि वो कामयाब है।
  3. दिल से दिल मिले या न मिले हाथ मिलाओ,
    हमको ये सलीका भी बड़ी देर से आया।
  4. सितम तो ये है कि ज़ालिम सुखन-सनास नहीं,
    वो एक शख्स जो शायर बना गया मुझको।
  5. वो क़त्ल कर के भी मुंसिफों में शामिल है,
    हम जान देकर भी जमाने में खतावार हुए।
  6. है इश्क तो फिर असर भी होगा,
    जितना है इधर , उधर भी होगा..
  7. बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म,
    जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम।
  8. मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला,
    पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला।
  9. शेर-ओ-सुखन क्या कोई बच्चों का खेल है?
    जल जातीं हैं जवानियाँ लफ़्ज़ों की आग में।
  10. वख्त-ए-तह में रहने दो राज रिश्तों के…
    आजकल किताबों से उड़ने लगी हैं तहरीरें हवा में।

Life Two Line Shayari

  1. मैं तेरे इश्क़ में करोना हो जाऊं
    तू मुझे छू ले मै तेरा हो जाऊं..
  2. हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
    वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।
  3. दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
    लोग दिल में भी दिमाग लिए फिरते हैं।
  4. चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
    वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है।
  5. ऐ मेरे पाँव के छालो… जरा लहू उगलो,
    सिरफिरे मुझसे सफ़र के निशान माँगेंगे।
  6. हमने दिल में दर्द दबाए रखा, 
    बस यु ही माहौल बनाए रखा,,, 
  7. जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना
    वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है
  8. आप की खा़तिर अगर हम लूट भी लें आसमाँ,
    क्या मिलेगा चंद चमकीले से शीशे तोड़ के।
  9. फूल बनने की खुशी में मुस्कुरायी थी कली,
    क्या खबर थी ये तबस्सुम मौत का पैगाम है।
  10. आसान नहीं है हमसे यूँ शायरी में जीत पाना..!!
    हम हर एक लफ्ज़ मोहब्बत में हार कर लिखते हैं।

Zindagi Two Line Shayari

  1. हमनें हाथ फैला कर इश्क मांगा था,
    सनम ने हाथ चूमकर जान निकाल दी…!!! 
  2. इतना कहाँ मशरूफ हो गए हो तुम,
    आजकल दिल दुखाने भी नहीं आते।
  3. पांवों के लड़खड़ाने पे तो सबकी है नज़र,
    सर पे कितना बोझ है कोई देखता नहीं।
  4. हाल जब भी पूछो खैरियत बताते हो,
    लगता है मोहब्बत छोड़ दी तुमने।
  5. कभी तिनके, कभी पत्ते, कभी खुशबू उड़ा लाई,
    हमारे घर तो आँधी भी कभी तनहा नहीं आई।
  6. सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
    जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा …!! 
  7. मेरी आवाज़ ही परदा है मेरे चेहरे का,
    मैं हूँ ख़ामोश जहाँ, मुझको वहाँ से सुनिए।
  8. सितम ये है कि हमारी सफों में शामिल हैं,
    चराग बुझते ही खेमा बदलने वाले लोग।
  9. मेरा झुकना और तेरा खुदा हो जाना,
    यार अच्छा नहीं इतना बड़ा हो जाना।
  10. तलब की राह में पाने से पहले खोना पड़ता है,
    बड़े सौदे नज़र में हो तो छोटा होना पड़ता है।

2 Line Shayari

  1. छोड़ दिया हमने तेरे ख्यालों में जीना ,
    अब हम लोगों से नहीं , लोग हमसे मोहब्बत करते हैं.!!! 
  2. तेरी मोहब्बत को कभी खेल नही समझा,
    वरना खेल तो इतने खेले है कि कभी हारे नही।
  3. एक रास्ता ये भी है मंजिलों को पाने का,
    सीख लो तुम भी हुनर हाँ में हाँ मिलाने का।
  4. तेरी खामोशी, अगर तेरी मज़बूरी है,
    तो रहने दे इश्क़ कौन सा जरुरी है।
  5. किसी के काम न जो आए वो आदमी क्या है,
    जो अपनी फिक्र में गुजरे वो ज़िन्दगी क्या है।
  6. जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
    अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।
  7. कुछ अलग सा है अपनी मोहब्बत का हाल है,
    तेरी चुप्पी और मेरा सवाल।
  8. जब तक था दम में दम न दबे आसमाँ से हम,
    जब दम निकल गया तो ज़मीं ने दबा लिया।
  9. अगर एहसास बयां हो जाते लफ्जों से,
    तो फिर कौन करता तारीफ खामोशियों की।
  10. गुनाह करके कहाँ जाओगे गालिब,
    ये जमीन और आसमान सब उसी का है।

Love 2 Line Shayari

  1. नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
    इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही !!!!
  2. आजकल देखभाल कर होते हैं प्यार के सौदे,
    वो दौर और थे जब प्यार अन्धा होता था।
  3. आईना फैला रहा है खुदफरेबी का ये मर्ज,
    हर किसी से कह रहा है आप सा कोई नहीं।
  4. अहमियत यहाँ हैसियत को मिलती है,
    हम है कि अपने जज्बात लिए फिरते हैं।
  5. किस कदर नादिम हुआ हूँ मैं बुरा कहकर उसे,
    क्या खबर थी जाते-जाते वो दुआ दे जायेगा।
  6. शायद इश्क अब उतर रहा है सर से,
    मुझे अलफ़ाज़ नहीं मिलते शायरी के लिए….!!!
  7. उसने हर नशा सामने लाकर रख दिया और कहा,
    सबसे बुरी लत कौन सी हैं, मैने कहा तेरे प्यार की।
  8. ज़िंदा रहने की अब ये तरकीब निकाली है,
    ज़िंदा होने की खबर सब से छुपा ली है।
  9. पसंद आ गए हैं कुछ लोगों को हम,
    कुछ लोगों को ये बात पसंद नहीं आयी।
  10. रात में हैवान दिन में इंसान बने बैठे हैं,
    कुछ ऐसे भी भगवान बने बैठे हैं।

Sad 2 Line Shayari

  1. मुद्दतों बाद उनसे मुलाकात हुई कुछ इस तरह ,
    कि फिर वो एक मुलाकात हमे मुद्दतों तक याद रह गई !!! 
  2. मेरे इरादे मेरी तक़दीर बदलने को काफी हैं,
    मेरी किस्मत मेरी लकीरों की मोहताज़ नहीं।
  3. खूब हौसला बढ़ाया आँधियों ने धूल का,
    मगर दो बूँद बारिश ने औकात बता दी।
  4. सुना है अब भी मेरे हाथ की लकीरों में,
    नजूमियों को मुक़द्दर दिखाई देता है।
  5. उम्र भर मिलने नहीं देती हैं अब तो रंजिशें,
    वक़्त हम से रूठ जाने की अदा तक ले गया।
  6. दो शब्द तसल्ली के नहीं मिलते इस शहर में,
    लोग दिल में भी दिमाग लिए घूमते हैं।
  7. अपनी हार पर इतना शकून था मुझे,
    जब उसने गले लगाया जीतने के बाद।
  8. जो मुँह तक उड़ रही थी अब लिपटी है पाँव से,
    बारिश क्या हुई मिट्टी की फितरत बदल गई।
  9. मौजों से खेलना तो सागर का शौक है,
    लगती है कितनी चोट किनारों से पूछिये।
  10. बात वो कहिए कि जिस बात के सौ पहलू हों,
    कोई पहलू तो रहे बात बदलने के लिए।

Short Shayari In Hindi

  1. ना उड़ाओ परिंदों को, मुंडेर से अपनी…
    ना जाने कौन आया हो, बिछड़ के अपनों से !!
  2. हमारा कत्ल करने की उनकी साजीश तो देखो,
    गुजरे जब करीब से तो चेहरे से पर्दा हटा लिया।
  3. निकल आते हैं आँसू गर जरा सी चूक हो जाये,
    किसी की आँख में काजल लगाना खेल थोड़े ही है।
  4. मैंने देखा है बहारों में चमन को जलते,
    है कोई ख्वाब की ताबीर बताने वाला?
  5. दुनिया खरीद लेगी हर मोड़ पर तुझे,
    तूने जमीर बेचकर अच्छा नहीं किया।
  6. नहीं बस्ती किसी और की सूरत अब इन आँखों में,
    काश की हमने तुझे इतने गौर से ना देखा होता …!!! 
  7. हम ने रोती हुई आँखों को हँसाया है सदा,
    इस से बेहतर इबादत तो नहीं होगी हमसे।
  8. मिले जो मुफ्त में उस चीज की कीमत नहीं होती,
    हुई है कद्र हर इक साँस की जब वक़्त आया है।
  9. फासले इस कदर हैं आजकल रिश्तों में,
    जैसे कोई घर खरीदा हो किश्तों में।
  10. हम कब तक ग़ैरों की तरह तेरी महफ़िल में रहें,
    अपना तो कहो झूठा ही सही हर बात गंवारा हो हो जाये।

Two Line Quotes In Hindi

  1. हम उस तकदीर के सबसे पसंदीदा खिलौना हैं,
    वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए। 
  2. कौन कैसा है ये ही फ़िक्र रही तमाम उम्र,
    हम कैसे हैं ये कभी भूल कर भी नही सोचा।
  3. सूखे हुए शजर को पानी मिला नहीं,
    आज सब्ज़ हुआ आँगन तो बारिश होने लगी।
  4. खुद को भी कभी महसूस कर लिया करो,
    कुछ रौनकें खुद से भी हुआ करती हैं।
  5. खुदा तो इक तरफ, खुद से भी कोसों दूर होता है,
    इंसान जिस वक्त ताकत के नशे में चूर होता है।
  6. न जाने कौन सा आँसू मेरा राज़ खोल दे, 
    हम इस ख़्याल से नज़रें झुकाए बैठे हैं।
  7. सीख नहीं पा रहा हूँ मीठे झूठ बोलने का हुनर,
    कड़वे सच से हमसे न जाने कितने लोग रूठ गये।
  8. न रुकी वक़्त की गर्दिश न ज़माना बदला,
    पेड़ सूखा तो परिंदों ने ठिकाना बदला।
  9. तू इश्क की दूसरी निशानी दे दे मुझको,
    आँसू तो रोज गिर कर सूख जाते हैं..!!! 
  10. यहाँ सब खामोश हैं कोई आवाज़ नहीं करता,
    सच बोलकर कोई, किसी को नाराज़ नहीं करता।