Sawan Shayari In Hindi

Sawan Shayari – हेलो दोस्तों,आज 2 Feb 2023 हैं और आप हमारी इस पोस्ट से Sawan Shayari In Hindi With Imagess सावन शायरी इन हिंदी विथ इमेजेज के साथ Download करके अपने Whatsapp Status और Facebook Story पर लगा कर सावन का मजा लीजिये। निचे आपको 100+ Sawan Shayai Hindi देखने को मिलेगी। Sawan Quotes In Hindi, Sawan Status in Hindi, Sawan Images, Romantic Sawan Shayari For Whatsapp, Happy Monday Shayari, Shiv Sawan Shayari, 2 Line Sawan Shayari, Two Line Sawan Shayari Images Free Download Kre Hindi Me. 2 Line Sawan Status, Sawan Pictures, Sawan Pics, Sawan Dp Hindi Download Free For Facebook And Whatsapp DP.

Barish Shayari In Hindi For Whatsapp DP 2023, Sawan Shayari Images 2023

Sawan Shayari In Hindi

Latest Sawan Shayari Images Hindi
Latest Sawan Shayari Images Hindi
  1. सावन की मीठी-सी बरसात है,
    सावन से त्योहारों की शुरुआत है।
    नज़ारा बेहद कमाल लगता है.
    खुदा की ये कैसी करामात है।
  2. सुनो सावन चल रहा ह,
    इजाजत हो तो भोले से मांग लू तुमको
    अगले जन्म के लिए.
  3. वो भला क्यूँ कदर करते हमारे अश्को की
    सुना है सावन उनके शहर पर कुछ ज्यादा मेहरबान रहता है
  4. आसमान भी बरसा नहीं अबकी सावन में,
    मेरी आँखें बरसती रही दिल के आँगन में.
  5. तेरे बिन सावन का आना,
    मज़ा नहीं बल्कि मेरे तड़पते..
  6. सावन के महीने में भीगे थे हम साथ में,
    अब बिन मौसम भीग रहे है तेरी याद में.
  7. सावन-भादों साठ ही दिन हैं फिर वो रुत की बात कहाँ
    अपने अश्क मुसलसल बरसें अपनी-सी बरसात कहाँ
  8. जब सावन का महीना आयें,
    तो खुशियों को जरूर चुरायें.
  9.  गर्मियों में राहत देता है सावन,
    चुरा लेता है हर किसी का मन.
    महक जाता है हर एक इंसान,
    जैसे बेजान में भी आ जाये प्राण.
  10. बदली सावन की कोई जब भी बरसती होगी,
    दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी,
    ठीक से सो न सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे
    करवटें रात भर बिस्तर पे बदलती होगी.

Sawan Shayari Images

  1. सावन की बूंदों में झलकती है उसकी तस्वीर
    आज फिर भीग बैठे उसे पाने की चाहत में
  2. अब के सावन में शरारत ये मेरे साथ हुई,
    मेरा घर छोड़ के कुल शहर में बरसात हुई.
  3. सावन की आज पहली बारिश है ,
    वो मिल जाये बस ये गुज़ारिश है।
    दोनों मिलकर भीग ले इस मौसम में,
    लगाई मैंने खुदा से सिफारिश है।
  4. इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है
    ना चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता है..
  5. जब चले जाएँगे हम लौट के सावन की तरह
    याद आयेंगे पहले प्यार के चुम्बन की तरह
  6. सावन में खुशियाँ कैसे चुराते है बताओगे क्या,
    मैं अकेली झूला झूल रही हूँ तुम झुलाओगे क्या?
  7. मिटटी की सौंधी –सी खुशबू आने लगी है
    गर्मी अब दूर भाग जाने  लगी है
    देखो प्यास भी अब बुझ जाने लगी है
    लगता है सावन की रुत छाने लगी है
  8. रहने दो अब के तुम भी मुझे पढ ना सकोगे
    बरसात में कागज की तरह भीग गया हु..
  9. वो तेरा शरमा के मुझसे यूँ लिपट जाना
    कसम से हर महीने में सावन सा अहसास देता है
  10. पतझड़ दिया था वक़्त ने सौगात में मुझे
    मैने वक़्त की जेब से ‘सावन’ चुरा लिया

Sawan Status In Hindi

  1. सावन का अंदाज़ बड़ा लुभाता,
    सौंधी खुशबू से सबको महकाता।
    इस बारिश का मज़ा लेने के लिए,
    हर कोई अपने घर से निकल आता।
  2. मौसम था बेकरार तुम्हें सोचते रहे,
    कल रात बार बार तुम्हें सोचते रहे
    बारिश हुई तो लग कर घर के दरवाजे से हम
    चुप चाप बेकरार तुम्हें सोचते रहे…
  3. अब के सावन में ये शरारत मेरे साथ हुई
    मेरा घर छोड़ के पुरे शहर में बरसात हुई
  4. जितना हँसा था उससे ज़्यादा उदास हूँ
    आँखों को इन्तज़ार ने सावन बना दिया.
  5. कितने सावन गुज़रे तुम्हारी यादों में,
    कोई तो सावन ऐसा दो जो बीते तुम्हारी बाहों में.
  6. तुम्हें पहली बारिश पसंद है और मुझे तुम
    तुम्हें हँसना पसंद है मुझे हँसते हुए तुम,
    तुम्हें हमसे बात करना पसंद है, मुझे बोलते हुए तुम
    तुम्हें सब कुछ पसंद हैं और मुझे बस तुम…
  7. मुझे मालूम है तूमनें बहुत बरसातें देखी है
    मगर मेरी इन्हीं आँखों से सावन हार जाता है
  8. जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने याद आते हैं
    तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं
  9. गर्मी हो गयी थोड़ी कम,
    क्यूंकि सावन का हुआ Welcome.
    महक लो इस बारिश में ,
    कही ये ना हो जाये कम।
  10. कितनी जल्दी यह मुलाकात गुज़र जाती है,
    प्यास बुझती भी नहीं बरसात गुज़र जाती है,
    अपनी यादों से कहो यु ना आया करे
    नींद आती भी नहीं रात गुजर जाती है..

Sawan Quotes In Hindi

  1. पतझड़ दिया था वक़्त ने सौगात में मुझे
    मैने वक़्त की जेब से ‘सावन’ चुरा लिया
  2. सावन खुद तो आया है,
    साथ में त्यौहार लाया है,
    देख कर ये सावन की नजाकत
    मन खुशियों से भर आया है.
  3. बिजली युही गरजेगी युही बरसेगे बादल,
    सावन जो आया है चुराने आँखों का काजल..
  4. मज़ा बरसात का चाहो तो इन आँखों में ना बैठो
    वो बरसो में कभी बरसे, यह बरसो से बरसती है|
  5. जितना हँसा था उससे ज़्यादा उदास हूँ
    आँखों को इन्तज़ार ने सावन बना दिया
  6. सावन का ये मौसम कुछ याद दिलाता है,
    किसी के साथ होने का एहसास दिलाता है,
    फिजा भी सर्द है यादें भी ताजा है
    ये मौसम किसी का प्यार दिल में जगाता है.
  7. मौसम का अंदाज़ भाया है,
    नए संवेरे साथ लाया है .
    दरवाज़ा खोल के देखो,
    भीगा हुआ सावन आया है.
  8. मैं तेरे हिज़ार की बरसात में कब तक भीगू!!
    ऐसे मौसम में तो दीवारे भी गिर जाती है..
  9. मालूम है ये सावन अगले बरस भी आएगा
    पर तुम अभी आ जाओगे तो क्या बिगड़ जायेगा
  10. बनके सावन कहीं वो बरसते रहे,
    इक घटा के लिए हम तरसते रहे,
    आस्तीनों के साये में पाला जिन्हें
    सांप बनकर वही रोज डसते रहे.

Sawan Ki Shayari

  1. बरिश की टिप-टिप आवाज़ मेरे दर्द-ऐ-दिल को,
    और गहरा कर जाती है तुम नहीं हो मेरे साथ ये सावन की रुत जता जाती है
  2. इस बारिश के मौसम में अजीब सी कशिश है
    ना चाहते हुए भी कोई शिदत से याद आता है..
  3. क़दम क़दम पर सिसकी और क़दम क़दम पर आहें
    खिजाँ की बात न पूछो सावन ने भी तड़पाया मुझे
  4. आँखें मेरी सावन की तरह बरसती है,
    उसे एक बार जी भरकर देखने को तरसती है.
  5. सावन खुद तो आया है,
    साथ में त्यौहार लाया है .
    देख कर ये सावन की नजाकत,
    मन खुशियों से भर आया है .
  6. बारिश के पानी को अपने हाथों में समेट लो,
    जितना आप समेट पाए उतना आप हमें चाहते है
    और जितना ना समेट पाए उतना हम आप को चाहते है.
  7. रोक कर बैठे हैं कई समंदर आँखों में
    दगाबाज़ हो सावन तो क्या हम खुद ही बरस लेंगे
  8. ये बेदर्द सावन आखिर क्यों आता है,
    मेरे दिल के घावों को हरा कर जाता है.
  9. तुम्हारे जाने के बाद सावन की बूंदे,
    मुझे ठंडक का नहीं बल्कि घुटन का एहसास कराती है
  10. ख्यालो में वही, सपनो में वही
    लेकिन उनकी यादो में हम थे ही नहीं
    हम जागते रहे दुनिया सोती रही,
    एक बारिश ही थी, जो हमारे साथ रोती रही..

Sawan Par Shayari

  1. जो गुजरे इश्क में सावन सुहाने याद आते हैं
    तेरी जुल्फों के मुझको शामियाने याद आते हैं
  2. झड़ी ऐसी लगा दी है मिरे अश्कों की बारिश ने
    दबा रक्खा है भादों को भुला रक्खा है सावन को.
  3. आ गए सावन के सोमवार,
    रखते हम व्रत हर बार-बार.
    सुनेंगे जरुर शिव-परिवार,
    देंगे वर जिसकी है दरकार.
  4. इस दफा तो बारिशें रूकती ही नहीं,
    हमने क्या आसूं पिए की मौसम रो पड़े..
  5. सावन एक महीने, आँसू जीवन भर
    इन आँखों के आगे बादल बे-औक़ात लगे.
  6. तुम छत पे नही आये मैं घर से नही निकला
    ये चाँद बहुत भटका सावन की घटाओ में.
  7.  सावन की फुहार की बधाई,
    हर तरफ हरियाली सी छाई,
    डालियों पे झुला लगालो,
    मिलकर के सावन मनालो.
  8. रिमझिम तो है मगर सावन गायब है,
    बच्चे तो हैं मगर बचपन गायब है..!!
    क्या हो गयी है तासीर ज़माने की यारों
    अपने तो हैं मगर अपनापन गायब है !
  9. रुकी रुकी सी है बरसात ख़ुश्क है सावन
    ये और बात कि मौसम यही नुमू का है
  10. ये बरसात आज मुझसे कुछ कह गयी,
    आज फिर मेरी बाहों में तेरी कमी रह गयी.

Shiv Sawan Shayari

  1. क्या सावन की बूंदे उनके पास नहीं जाती,
    जो वो बेचैन होकर मेरे पास नहीं आती.
  2. सावन के महीने में भीगे थे हम साथ में,
    अब बिन मौसम भीग रहे है तेरी याद में.
  3. सावन की बरसात की तरह झरने दो
    ये तुम्हारा नाम मेरे सीने में, मेरी साँसों में रहने दो
  4. बरसती है घटाएं आज फिर अंगड़ाईयां लेकर,
    सावन तो आया है मगर तन्हाईयां लेकर.
  5. सावन का हो गया है आगाज़,
    आने लगी बूंदों की आवाज़ .
    चाय-पकोड़ो की प्लेट सजाओ,
    और हमें अपना मेहमान बनाओ.
  6. बदली सावन की कोई जब भी बरसती होगी,
    दिल ही दिल में वह मुझे याद तो करती होगी,
    ठीक से सो न सकी होगी कभी ख्यालों से मेरे
    करवटें रात भर बिस्तर पे बदलती होगी.
  7. वक़्ते-रुख़सत तैरती है जो किसी की आँख में
    सारे सावन पानी भरते है उस नमी के सामने.
  8. खुद भी रोता है, मुझे भी रूला के जाता है
    ये सावन का महीना उसकी याद दिला जाता है.
  9. सावन का मज़ा लेना है तो घर से बहार आना होगा,
    कपड़ो की फिक्र किये बिना फिर मस्ती से भीग जाना होगा
  10. आँखें मेरी सावन की तरह बरसती है,
    उसे एक बार जी भरकर देखने को तरसती है.

Sawan Shayari – Thank You For Downloading Latest Sawan Shayari Images In Hindi For Sharing On 2 Feb 2023 On Monday Shayari In Hindi, Shivratri Sawan Shayari Hindi Me Download Kre, Sawan Ki Shayari, Sawan Par Shayari Hindi Me. Instagram Shayari Story Download.