Happy Mothers Day 2023 Wishes In Hindi – हेलो दोस्तों आज मैं हमारी माँ के लिए कुछ विशेष लाया हु. मैंने निचे Happy Mothers Day 2023 Wishes In Hindi Language Font Text हैप्पी मोठेर्स डे विशेष २०२3 इन हिंदी विथ इमेजेज के साथ डाली है जिन्हे आप Download डाउनलोड करके अपने Whatsapp Dp व्हाट्सप्प या Facebook फेसबुक पर लगा कर. Happy Mother’s Day 2023 Wishes in Hindi हैप्पी मोठेर्स डे २०२3 मना सकते है. आज का दिन हमारी माँ के लिए बहुत खास हैं क्युकी आज दुनिया मैं सभी माँ का जन्मदिन हैं. वैसे मैंने निचे Happy Mothers Day 2023 Quotes in Hindi हैप्पी मदर’स डे कोट्स इन हिंदी, Mothers Day Shayari 2023 हैप्पी मोठेर्स डे शायरी २०२3, Happy Mothers Day 2023 Pictures in Hindi For Whatsapp हैप्पी मोठेर्स डे पिक्टुरेस इन हिंदी फॉर व्हाट्सप्प स्टेटस एंड फेसबुक।
Happy Mothers Day 2023 Wishes In Hindi – In This Article We Sharing Best Mothers Day 2023 Wishes In Hindi With Beautiful Images For Whatsapp Status And Facebook. On 9 May 2023 Is Best Day Our Mom Because Today Are only Mother’s Day. So Keep Sharing Happy Mothers Day Status In Hindi, Mother Day Pics In Hindi, Happy Mothers Day Messages In Hindi, Happy Mothers Day 2023 SMS In Hindi For Whatsapp DP. Happy Mothers Day Wishes in Hindi From Daughter, Mothers Day Wishes From Son In Hindi, Marathi, Punjabi, Tamil, Telugu. Birthday Wishes For Mother in Hindi.
Happy Mothers Day Wishes In Hindi

- मां की ममता का कोई मोल नहीं
मां के प्यार को कौन भुलाये
मां की ही लॉरी हमें रातों को सुलाए
Happy Mother’s Day - मां के बिना ज़िंदगी वीरान होती है,
तन्हा सफर में हर राह सुनसान होती है,
ज़िंदगी में मां का होना ज़रूरी है,
मां की दुआओं से ही हर मुश्किल आसान होती है।
Happy Mother’s Day 2023 - कहाँ से शुरू करूँ
कहाँ पे ख़त्म करूँ
त्याग और प्रेम उस माँ का
भला मैं कैसे बयान करूँ। - माँ से रिश्ता कुछ ऐसा बनाया
जिसको निगाहों में बिठाया जाए
रहे उसका मेरा रिश्ता कुछ ऐसा की
वो अगर उदास हो तो हमसे भी मुस्कुराया न जाये! - उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता.
हैप्पी मदर्स डे
“Happy Mothers Day 2023 Wishes In Hindi” - मां तुम पर जाऊं मैं वारी
नौछावर कर दू मैं अपनी जिंदगी सारी की सारी
तुम लगती हो मुझे सबसे प्यारी
तुम हो प्यार की देवी तुम्हारे साथ रहना है मुझे हमेशा
हैप्पी मदर्स डे 2023 - हज़ारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए,
हज़ारों दीपक चाहिए एक आरती सजाने के लिए,
हज़ारों बूंदें चाहिए समंदर बनाने के लिए,
पर ‘मां’ अकेली ही काफी है, बच्चों की ज़िंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।
हैप्पी मदर्स डे
“Happy Mothers Day 2023 Wishes In Hindi” - बहुत पहले से क़दमों की आहट जान लेती हैं,
माँ ऐसे ही अपने बच्चों को दूर से पहचान लेती हैं। - हमारे कुछ गुनाहों की सज़ा भी साथ चलती है,
हम अब तन्हा नहीं चलते दवा भी साथ चलती है
अभी ज़िन्दा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा,
मैं जब घर से निकलता हूँ दुआ भी साथ चलती है! - तेरे ही आंचल में निकला बचपन
तुझसे ही तो जुड़ी हर धड़कन
कहने को तो मां सब कहते पर मेरे लिए तू है तू भगवान
“हैप्पी मदर्स डे”
Happy Mothers Day Shayari In Hindi
- किस तरह बताऊ कैसे जी रहे हैं हम
चाहता हूं गले तुझे लगाना,
चाहता हूं वापस लौट के आना
लेकिन भेज रहा हूं प्यार इस मैसेज में, मेरी प्यारी माँ
Happy Mother’s Day - मेरा अस्तित्व तुझ से ही है मां,
तेरी हंसी से मिलती है मुझे ताकत,
और तेरा आंसू ही मेरी कमज़ोरी है,
तू कभी नाराज़ ना होना मुझसे,
क्योंकि ज़िंदगी जीने के लिए,
एक तू ही ज़रूरी है।
हैप्पी मदर्स डे
“Happy Mothers Day 2023 Wishes In Hindi” - जिस पर लिखने को शब्द कम पड़ जायें
माँ वो शब्द………… जो नि:शब्द कर जाये’ - दास्तान मेरे लाड़-प्यार की बस,
एक हस्ती के गिर्द घूमती है,
प्यार जन्नत से इसलिए है मुझे,
क्योंकि ये भी मेरी माँ के क़दम चूमती है! - हैप्पी मदर्स डे
रूह के रिश्तो की यह गहराइयां तो देखिए
चोट लगती है हमें और चिल्लाती है मां हम खुशियों में मां को भले ही भूल जाएं
जब मुसीबत आ जाए तो याद आती है मां - जी चाहता हैं वक्त से कुछ और पलो को में चुरा लूँ
मां की गोद में सर रखकर कुछ पल सुकून के बिता लूँ
दुनिया के संग भागते भागते थक गया हूं मैं
तेरी ममता की छांव तले थोड़ी देर निराशा को मिटा लूँ
तेरी मूरत को इन आंखों में सदा के लिए बसा लूं
तुझे किए हर एक वादे को मैं जिंदा रहते निभा लूँ
तेरे चरणों की धूल को जरा माथे पर में लगा लूँ
अपनी खुशियों के फूलों को तेरी राहों में बिछा लूँ
Happy Mother’s Day 2023 - कौन-सी है वो चीज़ जो यहां नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है लेकिन ‘मां’ नहीं मिलती,
मां-बाप ऐसे होते हैं दोस्तों जो ज़िंदगी में फिर नहीं मिलते,
खुश रखा करो उनको फिर देखो जन्नत कहां नहीं मिलती।
हैप्पी मदर्स डे - मुझे पुरी कायनात का प्यार चाहिए
‘मां’ मुझे तेरे आंचल की छांव चाहिए
Happy mother’s Day
- हर इंसान के ज़िन्दगी में वह सबसे ख़ास होती है,
दूर होते हुए भी वह दिल के पास होती है,
जिसके सामने मौत भी अपना सर झुका दे,
वह और कोई नहीं बस माँ होती है! - हर रिश्ते में मिलावट देखी कच्चे रंगों की सजावट देखी
लेकिन सालों साल देखा है मां को उसके चेहरे पर ना कभी थकावट देखी
ना ममता में कभी मिलावट देखी
“Happy Mothers Day”
Happy Mothers Day Quotes In Hindi
- वह मेरी बदसलूकी पर भी मुझे दुआ देती है
आगोश में लेकर सब गम भुला देती हैं
यूं लगता है जैसे जन्नत से आ रही है खुशबू,
जब वह अपने पल्लू से मुझे हवा देती
मैं जो अनजाने में करूं कोई गलती,
मेरी मां इस पर भी मुस्कुरा देती है
क्या खूब बनाया है रब ने रिश्ता मां का,
वीरान घर को भी मां जन्नत बना देती हैं
हैप्पी मदर्स डे - थककर आंखें उसकी बंद होती हैं पर,
मां सोती भी है तो फिक्रमंद होती है। - किसी ने रोज़ा रखा, किसी ने उपवास रखा,
मगर याद रखना
क़ुबूल उसी का होगा
जिसने अपनी मां का ख़्याल रखा । - जो आपकी खुशी के
लिये हार मान लेता है,
उससे आप कभी जीत
नही सकते!
मदर्स डे की शुभकामनाये! !! - मैं अपने छोटे मुख से कैसे करूं तेरा गुड़गांव,
मां तेरी ममता के आगे फीका सा लगता है भगवान.
हैप्पी मदर्स डे
“Happy Mothers Day 2023 Wishes In Hindi” - गर्लफ्रेंड कभी दोस्त नहीं बन सकती
पर मां बहुत अच्छी दोस्त बन के
हमारे सुख दुख में साथ दे सकती हैं
और हर वक्त साथ खड़ी होती है
हैप्पी मदर्स डे - उसके रहते जीवन में कोई गम नहीं होता,
दुनिया साथ दे ना दे पर मां का प्यार कभी कम नहीं होता।
Happy Mother’s Day - मेरी छोटी से छोटी खुशी के लिए
तुमने बहुत कुछ हारा है।
हुआ जब भी दर्द कोई मुझे
माँ, मैंने बस तुझको पुकारा है। - बच्चों को खिलाकर जब सुलादेती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकोन पाती है माँ;
प्यार कहते हैं किसे? और ममता क्या चीज़ है?,
कोई उन बच्चों से पूछे जिनकी गुज़र जाती है माँ;
चाहे हम खुशियों में माँ को भूल जाएँ,
जब मुसीबत सर पर आती है तो याद आती है माँ! - ऊपर जिसका अंत नहीं उसे आसमां कहते हैं
इस जहां में जिसका अंत नहीं उसे मां कहते हैं
“हैप्पी मदर्स डे””Happy Mothers Day 2023 Wishes In Hindi”
Happy Mothers Day Images In Hindi
- जरा सी चोट लगे तो आंसू बहा देते हैं
अपनी सुकून भरी गोद में हमको सुला देती है
होते हैं खफा हम जब तो दुनिया को भुला देती है
मत गुस्ताखी करना लोगों उस मां से
क्योंकि जब वह छोड़ कर जाती है तो घर को कब्रिस्तान बना देती हैं
हैप्पी मदर्स डे - किसी ने रोज़ा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने मां-बाप को अपने पास रखा !! - मैं जो चला था घर से
तुमने पोटली में एक
ज़रा सा कुछ दिया था
कहा- “जब भूख लगे तो खा लेना”
वो पोटली अब भी यूँ ही पड़ी है-
तुमसे दूर हूँ ना माँ भूख नहीं लगती. - जब जब काग़ज़ पर लिखा, मैंने माँ का नाम…
क़लम अदब से बोल उठी, हो गये चारों धाम… - वह जमी मेरा वही आसमान है वह खुदा मेरा वही भगवान है
क्यों मैं जाऊं उसे कहीं छोड़कर मां के कदमों में सारा जहान है
हैप्पी मदर्स डे - हर एक की जिंदगी में
सच्चा प्यार,सच्चा आशीर्वाद
सच्ची दुआ,सच्चा बलिदान
सिर्फ मां के हाथों से ही मिलते हैं
हैप्पी मदर्स डे - चलती फिरती हुई आंखों से अज़ां देखी है,
मैंने जन्नत तो नहीं देखी है मां देखी है मुनव्वर राना. - माँ तेरी याद सताती है, मेरे पास आ जाओ
थक गया हूँ, मुझे अपने आँचल मैं सुलाओ
उंगलियाँ अपनी फेर कर बालों मैं मेरे
एक बार फिर से बचपन की लोरियाँ सुनाओ! - हालातों के आगे जब साथ ना जुबा होती है
पहचान लेती है ख़ामोशी में हर दर्द वह सिर्फ मां होती है
हैप्पी मदर्स डे. - हर मां को सलाम.. आपके प्यार, ममता, स्नेह और त्याग को सलाम
और आपका साया हमेशा हम सबको आशीर्वाद देता रहे
हैप्पी मदर्स डे
Happy Mothers Day 2023 Wishes In Hindi – अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों को जरूर शेयर करे ताकि और भी भाइयो को मोठेर्स डे विसेस मिले और वो भी अपनी माँ को शेयर करे ताकि वो आज का दिन याद रखे.